Health
क्या आप इसे देख पहचान पाएंगे की बच्ची है या बूढी ?

कहते है इंसान की पहचान उसके व्यवहार से होती है, लेकिन आज अब इंसान की पहचान कई तरीकों से की जाती है सबसे पहला व्यवहार, वस्त्र और आखरी में शक्ल ,लेकिन क्या आप इसे देख पहचान पाएंगे की बच्ची है या बूढी, जब तक आप आगे पढें उससे पहले गौर से देखिये और पहचानिये की यह दोनों में से कौन है।
इंटरनेट पर इस चेहरे को देखकर अफरा तफरी मची हुई है, इस शकल का राज़ यह है की यह एक बच्ची है और इसकी उम्र 3 साल की है जिसे मेकअप द्वारा बूढी औरत का लुक दिया है, बच्ची का नाम रोऍय है जिसे उसकी ऑन्ट समांथा पर्सन्स ने मेकअप द्वारा ऐसा अनोखा लुक दिया है।
समांथा पेशे से बेबी सिटर है जिसने मस्कारा की मदद से बच्ची को बूढा बना दिया है ।जबसे इस तस्वीर को डाला गया है तबसे इसे 36 ,000 बार लाइक किया गया है 27,000 बार रीट्वीट किया गया है।