“बेकरार माही” का पोस्टर हुआ वायरल

लोकप्रिय गीतकार कसीम हैदर कसीम के लिखे बोल को सिंगर शबाब साबरी ने दी है आवाज़ ‘बेकरार माही’ टिप्स म्युजिक कम्पनी द्वारा होगा रिलीज
मुम्बई से शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में ‘हद हद दबंग’ गाना गाकर हिट हुुुए गायक शबाब साबरी का नया गाना जल्द ही आने वाला है। इस सिंगल एल्बम का फर्स्ट लुक आउट हो गया है और पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस सिंगल का शीर्षक है ‘बेकरार माही’, जिसे लोकप्रिय गीतकार क़सीम हैदर क़सीम ने लिखा है।
बीबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस सिंगल के पोस्टर में अभिनेत्री आरती सक्सेना के साथ गीतकार क़सीम हैदर क़सीम भी अभिनय करते दिखायी दे रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है और बहुत जल्द सिंगल को दुनिया भर में लॉन्च किया जायेगा।
बता दें कि, इस गाने को शादाब सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया है। निर्माता एनके मूसवी हैं। इसके डीओपी और एडिटर नीतीश चंद्रा हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइन रोली चतुर्वेदी, मेकअप सतविंदर कलसी, साउंड योगगेंद्र वाघे का है । यह म्यूजिक वीडियो टिप्स म्यूजिक कंपनी के द्वारा रिलीज किया जा रहा है।
(वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क)