Punjab

इस मां का कैसा दिल था कि इस कदर छोड़कर भागी अपने लख्ते जिगर को

रितेश चौधरी की रिपोर्ट 

चंडीगढ। चंडीगढ़ में एक मां ने प्रेमी के चक्कर में बेरहमी से मासूम की हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के बुडैल में रहने वाली रूपा नामक महिला अपने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे बेड में बंद करके प्रेमी संग फरार हो गई।  जब बच्चे का पिता घर आया तो उसे घर में कोई न मिला।

उसने फोन करके पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चा बेड में बंद है। उसने तुरंत बच्चे को बाहर निकालर अस्पताल पहुंचाया। यहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता के बयानों पर मां पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button