Entertainment

“छोटकी ठकुराईन” का पटना में भव्य प्रीमियर

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी की फिल्म  “छोटकी ठकुराईन” 31 जनवरी 2020 को  बिहार व झारखण्ड में होगी रिलीज  

शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट

पिछले दिनों  माँ विंध्यवासिनी फिल्म्स क्रिएशंस कृत नारी सशक्तिकरण और शराबबंदी पर आधारित रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्‍म ‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रीमियर शो का आयोजन पटना के वीणा सिनेमा हॉल में किया गया। जिसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री उद्योग विभाग श्‍याम रजक और मंत्री विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी जय कुमार सिंह शामिल हुए। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार रानी चटर्जी की यह भोजपुरी फिल्म 31 जनवरी 2020 को बिहार व झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि, इस फिल्म के निर्माता आशुतोष सिंह तथा निर्देशक शम्स दुर्रानी हैं। पटकथा – संवाद लेखक जितेंद्र सुमन, संगीतकार धनंजय मिश्रा, गीतकार वीरेंद्र पांडे व पंकज प्रियदर्शी हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी एवं प्रवीण, एक्शन दिलीप यादव, एडिटर नूरैन अंसारी, सिनेमैटोग्राफर कमर खान एवं सह निर्मात्री गीता देवी है।

“छोटकी ठकुराईन” का पटना में भव्य प्रीमियर     फिल्म की शीर्षक भूमिका में रानी चटर्जी है, जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाई है। रानी चटर्जी के साथ अंजना सिंह, यश मिश्रा, सुशील सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, असद खान (टाइगर), राजेंद्र यादव, डंपी, अभय सिंह एवं पिंकी सिंह फिल्म के मुख्य कलाकार हैं।“छोटकी ठकुराईन” का पटना में भव्य प्रीमियर

इस फिल्म में आठ सिचुएशनल गीत हैं तथा फिल्म में मनोरंजन के सारे मसाले होते हुए भी यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। फिल्म की शूटिंग बिहार तथा रोहतास जिले के हथिली ग्राम व अन्य खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है। फिल्म बहुत खूबसूरत बनी है और साफ-सुथरी मनोरंजन से भरपूर है।  फिल्म के प्रचार की जिम्मेदारी समरजीत निभा रहे हैं।

(वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क) 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button