महिला को देवर ने ऐसा सताया कि आपका रूह कांप उठेगा

सुधीर सिंह की रिपोर्ट
बरनाला: बरनाला में एक महिला जिसे अपना ससुराल समझ कर आई थी, वही घर उसके लिए कैदखाना बन जाएगा, ऐसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। बात दरअसल यह है कि एक महिला को उसके देवर ने 10 दिनों से न सिर्फ घर में कैद कर रखा था, बल्कि वह उसका शोषण भी करता था।
पीड़ित महिला के मुताबिक जब उसने ये बात अपने पति को बताई तो उसने अपने भाई का साथ देते हुए कहा कि वो ऐसा ही करेगा। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को आजाद करवाया। पीड़िता ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि अगर पुलिस उसे नहीं बचाती तो उसका देवर उसे जान से मार देता।
वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर कार्रवाई शुरू करके देवर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, लेकिन पीड़िता जीवनसाथी की बेवफाई और देवर के जुल्मों को शायद ही कभी भूल पाएगी