Punjab

महिला को देवर ने ऐसा सताया कि आपका रूह कांप उठेगा

सुधीर सिंह की रिपोर्ट 

बरनाला: बरनाला में एक महिला जिसे अपना ससुराल समझ कर आई थी, वही घर उसके लिए कैदखाना बन जाएगा, ऐसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। बात दरअसल यह है कि एक महिला को उसके देवर ने 10 दिनों से न सिर्फ घर में कैद कर रखा था, बल्कि वह उसका शोषण भी करता था।
PunjabKesari, Brother-in-law used to be victimized
पीड़ित महिला के मुताबिक जब उसने ये बात अपने पति को बताई तो उसने अपने भाई का साथ देते हुए कहा कि वो ऐसा ही करेगा। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को आजाद करवाया। पीड़िता ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि अगर पुलिस उसे नहीं बचाती तो उसका देवर उसे जान से मार देता।
PunjabKesari, brother in law used to be victimized
वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर कार्रवाई शुरू करके देवर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, लेकिन पीड़िता जीवनसाथी की बेवफाई और देवर के जुल्मों को शायद ही कभी भूल पाएगी

Related Articles

Back to top button