Entertainment

मुम्बई में 12वां ग्लोरी अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 

शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट 

क्लासिकल सिंगर कपल उस्ताद दिलशाद खान और पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना, भजन सिंगर शर्मा बन्धू, पार्श्व गायिका साधना सरगम को मिला सम्मान

मुंबई | मुंबई के नेहरू सेंटर, वरली में 12वें ग्लोरी अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 21 जनवरी 2020 की शाम को किया गया. जहां ना सिर्फ पुरूस्कार दिए गए बल्कि सिंगर्स् अपने फन को पेश करके कार्यक्रम को एक म्यूज़िकल शाम बना दिया. नेहरू सेंटर का विशाल आडीटोरियम अस्सी प्रतिशत खाली था. कदाचित सम्मान – पुरस्कार देना – लेना एक फैशनेबुल ट्रेन्ड बन गया है. पब्लिक ऐसे आयोजनों को अहमियत नहीं देती.

समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री पंडित पुरुषोत्तमदास जलोटा संगीत सेवा पुरस्कार प्रसिद्ध शास्त्रीय युगल गायकों उस्ताद दिलशाद खान और पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना को दिया गया. बेगम परवीन सुलताना ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि, ‘पुरुषोत्तम दास जलोटा जी को हम चाचा जान कहा करते थे. हम दोनों को वह बहुत आशीर्वाद देते थे. उनका नेचर ऐसा था कि, वह किसी कलाकार को तकलीफ में नहीं देख सकते थे. मैं आसाम की हूं, अपने पिता जी की वजह से मै आज इस मुकाम पे हूं.’

उन्होंने आगे कहा कि, आज मैंने काफी यंग टैलेंट को सुना. मैं उनसे कहूंगी कि वे रियाज़ जारी रखें. गुरु का आशीर्वाद लेना जरूरी है. अपने आप को हमेशा आइने में देखें, खूब मेहनत करें. अच्छा खाना खाएं और अच्छा गाना सुनना नए गायकों के लिए जरूरी है.’

पद्मश्री डॉ रवींद्र जैन बहुमुखी प्रतिभा पुरस्कार प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पद्मश्री साधना सरगम को दिया गया. इसमें उन्हें शाल, प्रशस्ति पत्र दिया गया, साथ ही एक लाख रुपए का चेक भी दिया गया. अवॉर्ड लेने के बाद साधना सरगम ने कहा कि, ‘चूंकि यह पुरूस्कार रविन्द्र जैन जी के नाम से जुड़ा है, इसलिए यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास हो जाता है. आज बहुत खुशी हो रही है. यह सम्मान मुझे मिला. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. पद्मश्री रविन्द्र जैन जी महान संगीतकार, गीतकार थे और उनके नाम से सम्मान मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. उनके संगीत निर्देशन में गाना मेरे लिए लरनिंग एक्सपीरिएंस रहा. मैं अपने तमाम संगीतकारों, माता पिता और गुरुओं की शुक्रगुजार हूं.’

श्रीमति मेधा जलोटा श्रेष्ठतम मेधावी नृत्यांगना पुरस्कार प्रतिभाशाली नर्तक श्री आनंद साचिदानंदन और सुश्री साजी मेनन को सौंपा गया. भजन महर्षि पंडित हरिओम शरण भक्ति संगीत पुरस्कार प्रसिद्ध भजन गायक शर्मा बंधु (श्री राम दरबार गायक) को दिया गया. इस प्रोग्राम में “सूरज की गर्मी से” गा कर शर्मा बंधुओ ने श्रोताओं को भक्तिमय कर दिया.

बता दें कि, पद्मश्री डॉ. अनूप जलोटा के जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान – पुरस्कार प्रति वर्ष दिया जाता है. इस वर्ष भी उनका यह असफल आयोजन था, जिसमें उन्होंने अपने चयनित प्रशंसकों को सम्मानित किया है. इस समारोह में प्रवेश नि: शुल्क था और यहां ऑडिएंस नदारद थी. सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के साथ उनके फॉलोवर्स ही देखे गये.

(वनअप रिलेशन्स न्यूज डेस्क)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button