Punjab

भगवान् बाल्मीकि पर गलत टिप्पणी करनेवाली महिला वकील गिरफ्तार

अमरवीर सिंह की रिपोर्ट 

अमृतसर : बीते माह भगवान वाल्मीकि जी के प्रति गलत टिप्पणी करने पर दर्ज मामले में थाना कैंटोनमैंट की पुलिस ने आरोपी महिला वकील को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और गत रात्रि अमृतसर ले आई। थाने में वाल्मीकि समाज के नेताओं कुमार दर्शन, पवन द्राविड, संत मेघनाथ, संत नछत्तर नाथ, हरविन्द्र कौर उसमा ने बताया कि वकील सिमरनजीत कौर गिल ने दिसम्बर 2019 में भगवान वाल्मीकि जी के प्रति गलत टिप्पणी कर वीडियो वायरल की थी, जिसके बाद थाना कैंटोनमैंट में 18 दिसम्बर 2019 को केस दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि महिला की गिरफ्तारी का पता चलते ही वाल्मीकि समाज थाने के बाहर जमा होने लगा और आज सुबह जहां पुलिस का आभार जताया, वहीं कहा कि उक्त महिला की गिरफ्तारी से उनका आंदोलन समाप्त नहीं होगा, जितने मामलों में भगवान वाल्मीकि के प्रति गलत टिप्पणी की गई है उन आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने आरोपी महिला पर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर संजय खोसला, सुरिन्द्र टोना, राकेश राही, राज कुमार शानू, डा. विजय कुमार, मनजीत कौर, सुरिन्द्र गिल, कर्ण मट्टू, मुनीश मुन्ना, जोनी हंस आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button