Punjab
फेसबुक दोस्त को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

राकेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़/पंचकूला, एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप की आड़ में युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। सेक्टर 26 थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पठानकोट के रहने वाले आकाश मनसोत्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आकाश मनसोत्रा के साथ फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। आकाश चंडीगढ़ में रह कर जॉब कर रहा है। इस दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। आकाश ने युवती से शादी की बात की तो वह मान गई। युवती ने आरोप लगाया कि आकाश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया।