Punjab

दिन मे जुआखाना शाम होते ही मयखाने मे हो जाता तब्दील

विक्की की रिपोर्ट 

लुधियाना । एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने और खुलेआम शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं, थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अपने इलाके में उक्त दोनों काम करने वालों को खुली छूट दे रखी है। यही वजह है कि थाने के ठीक सामने खुलेआम जुआखाना चलता है। जहां दिन भर जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम होते ही वो पार्क मयखाने में तबदील हो जाता है। वहां खुलेआम शराब के जाम टकराते हैं, मगर पुलिस ने उस तरफ से आंख मूंद रखी हैं।

इलाके के लोगों का आरोप है कि पार्क के ठीक सामने चनण देवी सरकारी स्कूल, माता वैष्णो देवी मंदिर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड ¨सध बैंक तथा उनके एटीएम हैं, मगर वो पार्क दिन भर जुआरियों का अड्डा बना रहता है। सुबह दिन निकलते ही पार्क में सैर करने के लिए जाने वाले लोगों को वहां खाली बोतलों व प्लास्टिक ग्लास के ढेर नजर आते हैं। कूड़ा बीनने वालों का वहां सुबह होते ही तांता लगा रहता है। सूचना मिलने पर जब नया भारत दर्पण टीम ने मौके का मुआयना किया तो पार्क में अलग-अलग जगहों पर ग्रुप बना कर बैठे लोग धड़ल्ले से जुआ खेल रहे थे।

पार्क में कई जगहों पर शराब की खाली बोतल व ग्लास पड़े नजर आए। वैसे ऐसा होना संभव नहीं है कि पुलिस स्टेशन के सामने लोग जुआ खेलें, लेकिन यदि ऐसा कुछ है तो उसकी मैं जांच करा लेता हूं। जांच के दौरान पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

-गुरप्रीत सिंह सिकंद, एडीसीपी-1

Related Articles

Back to top button