Health

अपना अलग शहर, अलग करेंसी बनाने जा रहे हैं ये

परवेज अंसारी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली । आपको एक्टर शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म ‘रा.वन’ तो याद होगी और उस फिल्म का गाना ‘छम्मक छल्लो’ भी याद होगा। वो ही गाना जिसमें करीना कपूर ने रेड कलर की साड़ी पहनकर डांस किया था और वो गाना काफी पॉप्युलर भी हुआ था। अब वो गाना एक बार अपने सिंगर की वजह से सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि इस गाने के सिंगर अपना अलग शहर बनाने जा रहे हैं।

जी हां, इस गाने में अपनी आवाज देने वाले रैपर एकॉन अब साउथ अफ्रीका में अपना खुद का अलग शहर बनाने वाले हैं। सिंगर एकॉन ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और बताया है कि ‘एकॉन सिटी’ का एग्रीमेंट पूरा हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एकॉन यह सिटी सेनेगल में बसाई जा रही है और इसका नाम एकॉन सिटी होगा।

AKON

✔@Akon

Just finalized the agreement for AKON CITY in Senegal. Looking forward to hosting you there in the future

Twitter पर छबि देखें

वहीं, बताया जा रहा है कि एकॉन को इस सिटी के लिए 2 हजार एकड़ की जमीन भी मिल गई है। साथ ही इस सिटी में खुद के अलग नियम होंगे और सिटी में एक क्रिप्टो करेंसी यानी डिजिटल करेंसी भी चलेगी, जिसका नाम Akion होगा। इस सिटी का निर्माण शुरू हो गया है और 2018 में एकॉन ने इसकी जानकारी भी दी थी। साथ ही शहर में एयरपोर्ट जैसी कई सुविधाएं भी होंगी।

हालांकि, अभी सिटी को बसने में करीब 10 साल लगेंगे और उसके बाद यहां लोग रहना शुरू होंगे। बता दें कि एकॉन काफी अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपति 80 मिलियन डॉलर है, जो करीब 568 करोड़ रुपये है। वे दुनिया के सबसे अमीर सिंगर्स में एक हैं और अफ्रीका के सबसे अमीर सिंगर हैं। अभी एकॉन अपनी सिटी को लेकर खबरों में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button