पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 पहला सेमीफाइनल

राजाकुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी । पकड़ीदयाल प्रखंड के शेखपुरवा बाजार खेल मैदान में चल रहे 11 स्टार क्रिकेट क्लब,शेखपुरवा बाजार द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 पहला सेमीफाइनल सिराहा एवं मधुबन के बीच हुआ मुक़ाबला।
सिरहा के कप्तान संतोष ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया।जिसमें। विकास कुमार का शानदार 67 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मधुबन के कप्तान भोला ने टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करते हुए 18.5 ओवर में औल आउट होकर 127 रन बना पाई। जिसमें सिराहा की टीम 40 रन से मैच जीतकर फाइनल में किया प्रवेश।
अम्पायरिंग रामेशा कुशवाहा एवं कन्हैया यादव। कॉमेंट्री जाफर हुसैन,अंकुश मिश्रा।
मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह जिला परिषद,पूर्व प्रधानअध्यापक तबारक हुसैन, डॉक्टर चमन जी, डॉ आर के गुप्ता, प्रभु साह, रामनिरंजन तिवारी,पप्पू कुमार शेखपुरवा (पकड़ीदयाल) ,एकरामुल हुसैन,मंदिप कुमार (शेखपुरवा) रजित पंडित,नसरुद्दीन अंसारी ,जमालुद्दीन,मिलन,मुन्ना टेलर,आदि हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।