Punjab

धुंध : बच्चों से भरी बस पलटी; मची चीख पुकार; बच्चे सुरक्षित

सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट 

सुल्तानपुर लोधी। सुल्तानपुर लोधी के नजदीक घनी धुंध के कारण बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ और बस चालक की समझदारी से सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए।
PunjabKesari, School bus with children overturned in Sultanpur Lodhiजानकारी के अनुसार अकाल एकेडमी स्कूल की बस बच्चे लेकर सुल्तानपुर लोधी जा रही थी। बूसोवाल रोड पर आगे से एक ट्रक रोंग साइड पर आ रहा था। ट्रक को अचानक देखते ही बस चालक ने बस सड़क से नीचे उतार दी। चालक की समझदारी से भयानक हादसा होने से तो बच गया, लेकिन बस पलट गई।
PunjabKesari, School bus with children overturned in Sultanpur Lodhiबस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिन्हें शीशे तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना से कुछ बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि अगर चालक तुरंत बस को सड़क से नीचे न उतारता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button