Punjab

15 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने को मजबूर है बेटियां

रामसिंह घूमर की रिपोर्ट 

पिंजौर। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को कालका क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा, खोल फतेह सिंह, खोलमोला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि बस सर्विस नहीं होने के कारण गांव खोलमोला, खोल फतेह सिंह की बेटियां 15 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं। लोगों ने बिजली की तारें लटकी होने, सड़कों की बदहाली, बस की कमी, मोबाइल टावर न होने के कारण पेश आ रही परेशानियों से विधायक को अवगत करवाया। विधायक ने उपायुक्त से मोबाइल टाॅवर समस्या की समाधान करने की सिफारिश की। इस अवसर पर उनके पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button