Punjab

जेल मे मिला वाई-फाई डोंगल और तीन मोबाइल फोन

अमृतसर: पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. भारत-पाक सीमा पर चल रहे हाई अलर्ट के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। देहाती पुलिस द्वारा चाइनीज ड्रोन व संचार साधनों सहित गिरफ्तार किए गए भारतीय सेना के नायक एवं उसके 2 साथियों से जहां पूछताछ चल रही है, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जेल से बरामद की गई जियो वाईफाई की डोंगल एवं 3 मोबाइल फोन ने सुरक्षा एजैंसियों की नींद उड़ा दी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि यह मामला भारत-पाक सीमा पर हो रही ड्रोन की गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है।

देहाती पुलिस को इनपुट मिली थी कि जेल में बैठा बलकार सिंह निवासी गांव कालस सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों व संचार साधनों की खेप मंगवा कर उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अपने साथियों में ऑप्रेशन के लिए बांट रहा है। इस पर पुलिस ने बलकार सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और उसके 2 साथियों धर्मेन्द्र सिंह व राहुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2 ड्रोन, भारतीय करंसी, वॉकी-टॉकी बरामद की गई थी। केन्द्रीय जेल से बरामद किए गए वाईफाई डोंगल को भी इसी गिरोह के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं बरामद वाईफाई डौंगल का आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में भी खुफिया एजैंसी काऊंटर इंटैलीजैंस द्वारा गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों का किंगपिन केन्द्रीय जेल से ही अपने ऑप्रेशन को हैंडल कर रहा था। तब भी पुलिस ने इनके कब्जे से ड्रोन, संचार साधन व हथियार बरामद किए थे। उसके बाद अब पुलिस द्वारा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए बलकार सिंह के बाद जेल में हुए अचानक निरीक्षण में वाईफाई डोंगल का मिलना खतरे की घंटी है। फिलहाल वाईफाई डोंगल व 3 मोबाइल बरामदगी के मामले में थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने अतिरिक्त जेल सुपरिंटैंडैंट हेमंत शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

प्रदर्शित चित्र सांकेतिक है – संपादक 

Related Articles

Back to top button