Entertainment

फिल्म ‘छपाक’ और ‘तानाजी’ का फ्री शो देखने यहां आइए

मुंबई । अजय देवगन, सैफ अली खान की तानाजी Vs दीपिका पादुकोण की छपाक बॉक्स ऑफिस पर है। बॉक्स ऑफिस पर उभरते हुए परिणाम दिलचस्प हैं। दोनों फिल्मों के दर्शकों का एक अलग सेट है और दोनों ही इस लड़ाई में से विजेता के रूप में उभर सकते हैं। जेएनयू में दीपिका के जाने से विवाद के बाद आई ‘छपाक’ को अलग विषय की वजह से दर्शकों का पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला, वहीं तानाजी ने भी दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की।

PunjabKesari, Chhapaak Vs Tanhaji

हालांकि ‘तानाजी’ इस बैटल में आगे चल रही है। लोगों का एक वर्ग ‘छपाक’ का बहिष्कार करना चाहता है और ‘तानाजी’ को इस वजह से बढ़त मिली हुई है। इस बीच बढ़ती राजनीतिक गर्मी में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ के समर्थन में पूरा सिनेमा हॉल बुक कर दिया। अब खबर आ रही है कि भोपाल में एक स्टूडेंट यूनियन भी दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ के टिकट फ्री में बांट रहा है। दूसरी ओर, कई जगह भाजपा कार्यकर्ता अजय देवगन की ‘तानाजी’ के लिए भी यही काम कर रहे हैं।

PunjabKesari, Chhapaak Vs Tanhaji

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया, “भोपाल: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ता छपाक मूवी के टिकट फ्री में बांट रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता तानाजी के लिए टिकट बांट रहे हैं।”

 

ANI

✔@ANI

Bhopal: National Students’ Union of India(NSUI) workers distribute free tickets to movie and BJP workers distribute free tickets to movie.

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

PunjabKesari, Chhapaak Vs Tanhaji

दूसरी ओर, बहादुर मराठा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित, ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में अजय देवगन के अलावा काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर और ल्यूक केनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।अजय देवगन की यह फिल्म एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button