Entertainment

“इंडियन आयडल” के पूर्व एंकर मनीष पॉल उसी रियलिटी शो में सेलेब्रिटी जज

शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट 
मुम्बई  । अभिनेता – एंकर मनीष पॉल के लिए यह बड़ी सफलता है कि, उनको “इंडियन आयडल” शो में बाकायदा गेस्ट जज के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह बात जगजाहिर है कि मनीष मनोरंजन जगत के सबसे चहेते एंकर हैं. मनीष टीवी के पहले ऐसे एंकर बन गए हैं, जिन्हें किसी रियलिटी शो में जज बना कर बुलाया गया है. जाहिर है कि, मनीष इस बात से बेहद खुश होंगे. रिएलिटी शोज से लेकर बड़े-बड़े अवार्ड्स शोज, स्पोर्ट्स शोज और दबंग जैसे शो में भी उनकी ही डिमांड रहती है. ऐसे में नया साल 2020 आते ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. 

“इंडियन आयडल” के पूर्व एंकर मनीष पॉल उसी रियलिटी शो में सेलेब्रिटी जज

     बता दें कि, वह इंडियन आयडल में वर्ष 2018 में एंकर की भूमिका निभा चुके हैं. उसी शो में उन्हें इस बार सेलेब्रिटी जज के रूप में न्योता मिला है. हाल ही में मनीष ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है और सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में मनीष अपने हंसमुख अंदाज़ में, शूटिंग के दौरान खूब धमाल मचा रहे है. मनीष ने शो के जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जम कर मस्ती की है.

“इंडियन आयडल” के पूर्व एंकर मनीष पॉल उसी रियलिटी शो में सेलेब्रिटी जज

     मनीष ने इस बारे में बताया है कि, साल की शुरुआत में ही यह एक नयी उपलब्धि मेरे खाते में आई है. यह सच है कि, नए साल से मुझे बहुत सारी उम्मीदें हैं और इंडियन आयडल में जज बन कर जाना मेरे लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है, चूंकि इंडियन आयडल एक बड़ा और बहुत प्रतिष्ठित मंच है. इस शो में सभी ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया है. मैं खुद भी गाने का शौक़ीन रहा हूँ और संगीत की तरफ मेरा रुझान हमेशा से ही रहा है, ऐसे में  बहुत ख़ुशी मिलती है. शायद मैं पहला होस्ट हूं, जिसे ये सम्मान मिला है तो मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. जब मैं होस्ट था, तब भी मैंने बहुत सारी यादें भी संजोई थीं. लेकिन इस बार अलग ही बात है. जज की कुर्सी पर बैठ कर समझ पाया कि, वहां बैठ कर निर्णय लेना कितना कठिन होता है, जबकि अब तक एंकर के रूप में कई शोज किये हैं. होस्ट से जज बनकर नर्वस भी बहुत था, लेकिन शूटिंग स्टार्ट होते ही खूब मजा आया.

“इंडियन आयडल” के पूर्व एंकर मनीष पॉल उसी रियलिटी शो में सेलेब्रिटी जज

          पिछले दिनों मनीष का “मूवी विद मनीष पॉल” एक कामयाब शो था. इस शो में भी उन्होंने खूब धमाल मचाया था और दर्शको का दिल जीता था.

वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button