हमला ननकाना साहिब पर नही, आस्था पर प्रहार है

अविनाश की रिपोर्ट
होशियारपुर । पाकिस्तान ने हमेशा ही दोहरा चेहरा अपनाया है। एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर दूसरी तरफ पीठ पर खंजर घोंपा है। लेकिन अब ननकाना साहिब पर की गई इस क्रूरतापूर्ण घटना ने करोड़ों भारतवासियों के दिलों को आहत किया है, क्योंकि यह हमला ननकाना साहिब पर नहीं, बल्कि हमारी आस्था पर हमला है। उपरोक्त शब्द यूथ डेवलेपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने पाकिस्तान द्वारा ननकाना साहिब पर किए गए हमले के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन के अवसर पर कहे। तलवाड़ ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों में अपने भाइयों पर हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने यह बिल लाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस मौके पर सूर्यामणि जैन, हरप्रीत सिंह सेठी, हरी ओम नंबरदार, भावेश धवन, दीपक रोक्सी व अन्य लोग भी उपस्थित थे।