Punjab

भारत बंद का असर दिखा पंजाब के विभिन्न इलाकों मे

जालंधर।  आज पूरे भारत में करीब 250 जत्थेबंदियों ने बंद का ऐलान किया है। इसका असर पंजाब के प्रत्येक जिले में भी नजर आ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर की विभिन्न यूनियनों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते बस , बैंकिंग सैक्टर, बिजली, डाक सेवाएं, दूरसंचार सहित विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedकिसान संगठनों, इंडियन नैशनल ट्रैड यूनियन कांग्रेस, वामपंथी दलों ने लंबित मांगों को लेकर इस हड़ताल को समर्थन दिया है। भारत बंद के दौरान जालंधर के फोकल प्वाइंट में मजदूर यूनियन जत्थेबंदियों द्वारा बंद किया गया। जिसमें कुछ लोगों ने डंडों से डराकर रोजमर्रा काम पर जाने वालों को रोका। वहीं किसान यूनियन के नेता और अन्य मुलाजिमो ने बताया कि उनकी यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ है। जालंधर में पीएनबी बैंक के मुलाजिम भी हड़ताल पर हैं। 
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedहोशियारपुर में ‘भारत बंद’ का प्रभाव, चंडीगढ़ रोड जाम
होशियारपुरः अलग-अलग संगठनों और जत्थेबंदियों द्वारा  ‘भारत बंद’ के आह्वान पर होशियारपुर में सीटू के वर्करों ने चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। सीटू के सभी वर्कर सुबह होशियारपुर बस अड्डे पर बसें रोकने के लिए आए थे परन्तु उनके साथ बदसलूकी की गई, जिस कारण उन्हें रोड जाम करने का फैसला लेना पड़ा। इस प्रदर्शन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। 
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedवहीं टांडा उड़मुड़ में देशव्यापी हड़ताल का फिलहाल कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है। इलाके में दुकानों, स्कूल और व्यापारिक अदारे रोजमर्रा की तरह खुले हैं। हालांकि हड़ताल के कारण पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और डाक घर बंद हैं जबकि बाकी सरकारी और निजी बैंकों का काम काज रोजमर्रा की तरह ही चल रहा है। उधर हड़ताल के समर्थन में जनतक जत्थेबंदियों के मोर्चे द्वारा आज दोपहर 2 बजे शिमला पहाड़ी पार्क पर रोष मार्च निकाला जाएगा जिसमें अलग-अलग महकमों और जत्थेबंदियों से संबंधित कर्मचारी, मजदूर और किसान जिले और केंद्र सरकार के मुलाजिम, मजदूर और किसान नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी।
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affected
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedसंगरूर में ‘भारत बंद’ का प्रभाव
संगरूर(दलजीत बेदी): भारत में आज अलग-अलग ट्रेड यूनियनों द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ बंद का ऐलान किया गया है, जिसमें रोडवेज कर्मचारी, बैंक मुलाजिम और फैक्टरी मुलाजिम, किसान यूनियन शामिल हैं। बंद का मिला-जुला प्रभाव आज संगरूर में देखने को मिला। संगरूर के बाजार रोजाना की तरह खुले रहे परन्तु अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा बंद का समर्थन देने के लिए रोष प्रदर्शन किए गए और आज संगरूर का बस अड्डा पूरा तरह बंद है।
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedजिक्रयोग्य है कि आज सरकार की ‘लोक विरोधी’ नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा की जा रही देशव्यापी हड़ताल में तकरीबन 25 करोड़ लोग हिस्सा ले रहे हैं। इन ट्रेड यूनियनों के साथ कई बैकिंग यूनियनों और फैडरेशनों ने पिछले साल सितम्बर में हड़ताल करने का ऐलान किया था। इस हड़ताल दौरान, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, दूध और सब्जियों के इलावा नैटवर्किंग, ए.टी.एम. फंड ट्रांसफर जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। 
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedअमृतसर: पंजाब में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में भारत बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया । वह सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

 PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedबठिंडा-मानसा में भी दिखा ‘भारत बंद’ का प्रभाव
मानसा(अमरजीत): सरकारी नीतियों के खिलाफ आज अलग-अलग ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद करने का ऐलान किया गया है, जिसका प्रभाव मानसा जिले में भी देखने को मिला। भारत बंद के अवसर पर मानसा के बाजार पूरी तरह बंद नजर आ रहे हैं, जिस दौरान जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को ठप्प कर दिया गया है। इस अवसर पर सभी बैंक मुलाजिम भी अपने कामकाज को ठप्प करके हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। मानसा में भी पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर मुलाजिमों को तैनात किया हुआ है ताकि कोई असुखद घटना न घटे।
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedजानकारी के अनुसार भारत बंद पर किसान यूनियन द्वारा 1 बजे से लेकर 3 बजे तक रेलगाड़ियां रोककर प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कारण प्रदर्शन के समय रेलगाड़ी में सफर करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बठिंडा के मेन नेशनल हाइवे प्रभावित हो सकता है। इसके लिए प्रशासन पहले से ही तैयार है। सुबह से नेशनल हाइवे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जत्थेबंदियों का कहना है कि वे मर्यादा में रहकर ही रोड ब्लॉक करेंगे। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedलुधियाना में ‘भारत बंद’ का प्रभाव
लुधियाना(जगरूप):
 पूरे देश की अलग-अलग जत्थेबंदियों और संगठनों द्वारा ‘भारत बंद’ को पंजाब में भी स्वीकृति मिल रही है। पंजाब के कई शहरों सहित लुधियाना में इस बंद का असर देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedगियासपुरा फाटक पर प्रदर्शनकारी ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। 
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedवहीं माछीवाड़ा साहिब में बंद का कोई भी असर नजर नहीं आ रहा। यहां के सारे बाजार रोज की तरह ही खुले हैं और लोग अपने काम कर रहे हैं। सी.पी.आई. पर यूनियन द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन माछीवाड़ा के दशहरा ग्राउंड से शुरू हुआ। यूनियन के लीडरों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना रोष व्यक्त किया गया। रोष प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए हैं। 
PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affectedनाभा(जगनार): सरकारी नीतियों के खिलाफ अलग-अलग ट्रेड यूनियनस द्वारा आज भारत बंद के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही उन्होंने नाभा मलेरकोटला रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सी.ए.ए. का विरोध भी किया जा रहा है। वह केंद्र की सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी कर रहे हैं। 

PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affected

PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affected

Related Articles

Back to top button