Punjab

हाउसिंग बोर्ड के मकानों में अलॉटियों की तरफ से किए गये बदलावों व अतिरिक्त निर्माण को दिल्ली की तर्ज पर नियमित करने की मांग

राजेश कुमार की रिपोर्ट 

चंडीगढ़। सीएचबी रेजिडेंट्स वेलफेयर फेडरेशन ने मांग उठाई है कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में अलॉटियों की तरफ से किए गये बदलावों व अतिरिक्त निर्माण को दिल्ली की तर्ज पर नियमित किया जाये। इसे लेकर फेडरेशन की सेक्टर-45 की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने रविवार को धरना दिया। सेक्टर-45सी में सनातन धर्म मंदिर के सामने धरने के अलावा रैली भी आयोजित की गयी। फेडरेशन की इस आठवीं रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सेक्टर-45सी की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल शर्मा के साथ स्थानीय पार्षद एवं डिप्टी मेयर कंवर राणा भी धरने पर बैठे। फेडरेशन के नेताओं ने रैली में कहा कि फ्लैटों में किए गये बदलावों को हाउसिंग बोर्ड अवैध बताकर अलॉटियों को नोटिस भेजकर तंग कर रहा है। इन बदलावों को एकमुश्त अदायगी योजना बनाकर नियमित किया जाना चाहिये।
पार्षद अनिल दुबे ने रैली में कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वालों की मांग को लेकर वे सांसद किरण खेर से दिल्ली की तर्ज पर एक कमेटी बनाकर समस्या का समाधान करने की अपील करेंगे। सीनियर डिप्टी मेयर एवं अकाली दल के चंडीगढ़ अध्यक्ष हरदीप सिंह, पार्षद राज बाला मलिक और भारत कुमार भी रैली में शामिल हुए। फेडरेशन के चेयरमैन प्रोफेसर निर्मल दत्त ने कहा कि अगले रविवार रामदरबार में एक दिन की भूख हड़ताल व रैली की जाएगी।
एडवाइजर को ज्ञापन कमेटी बनाने की मांग
रैली के दौरान प्रशासक के सलाहकार को ज्ञापन भी भेजा गया। इस ज्ञापन में अपील की गयी है कि 1999 में दिल्ली में बनाई गयी विजय कुमार मल्होत्रा कमेटी की तर्ज पर चंडीगढ़ में सांसद की अगुवाई में कमेटी बनाकर केंद्र के समक्ष मामला उठाया जाये। इस कमेटी में सांसद के अलावा प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, मेयर, निगम में विपक्ष के नेता, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन, सीईओ, चीफ इंजीनियर, चीफ आर्किटेक्ट को शामिल किये जाने की मांग की गयी है।

Related Articles

Back to top button