Punjab

पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से इलाके मे दहशत

अमरवीर की रिपोर्ट 

बटाला/जैंतीपुर (पंजाब) जैंतीपुर के निकटवर्ती गांव रंगीलपुरा में संदेश लिखे पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से  क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

एस.एच.ओ. कत्थूनंगल परमजीत सिंह विरदी द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर गुब्बारों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन गुब्बारों पर ‘जी आया नूं’ लिखा है और कुछ गुब्बारों पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि फिर भी गुबारों को कब्जे में लेकर क्षेत्र में छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह गुब्बारे हवा के बहाव के कारण भारत में दाखिल हुए हैं, परन्तु फिर भी क्षेत्र में पूरी सावधानी से नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button